डीएम ने अधीकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक

Advertisement

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण मासिक बैठक में अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पोखरी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग कर्णप्रयाग, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई लोनिवि कर्णप्रयाग, नगर पंचायत थराली, पोखरी व नंदप्रयाग के अधिशासी अधिकारी एवं जिला कार्यालय के राजस्व सहायक के उपस्थित न रहने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक संबधित अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। इसके अतिरिक्त लोनिवि गौचर के अधिशासी अभियंता द्वारा स्वयं बैठक में प्रतिभाग न करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक माह जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जानी है। जिसमें जनपद स्तर की समस्याओं का निस्तारण किया जाना है। जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपुरातत्व अधीकारियों को खराब गुणवत्ता पर महाराज ने फटकारा
Next articleवसूली में देवाल, पोखरी, चमोली व जोशीमठ तहसीलों की प्रगति धीमी