डीएम ने रक्तदान कर जनपदवासियों को रक्तदान के लिये किया प्रेरित

Advertisement

चमोली : जिले में 30 सितम्बर तक आयोजित रक्तदान पखवाड़े को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रक्तदान कर जनपदवासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। यदि आप पूरी तरह स्वस्थ है तो मानवता की सेवा हेतु इस पुनीत कार्य के लिए रक्तदान अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है। सभी स्वस्थ लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी से रक्तदान के लिये पंजीकरण अवश्य करवाने की अपील की।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एमएस खाती ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी, 27 सितंबर को महिला बेस अस्पताल सिमली और 30 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रक्तदान हेतु अरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण करें।
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनन्दानगर में चार वर्ष में भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ पूरा
Next articleनदियों पर बने पुलों के आसपास नहीं किया जा सकेगा खनन