डीएम ने बैठक के नदारद अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस किये जारी

Advertisement

चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बीआरओ व एनएचआईडीसीएल को संवेदनशीन स्थानों पर अतिरिक्त मशीनें तथा साइनेज लगवानेे के लिये कहा है। उन्होंने लामबगड में पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही जिले में बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र सुचारु करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। डीएम ने आवश्यक संसाधनों की कमी को लेकर जानकारी देने की बात भी कही। वहीं एनपीसीसी के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि 15 जून से अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले की 33 सड़कें आज बंद हैं, वहीं जल संस्थान की 51 पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हुई थी जो आज सुचारू हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ बद्रीनाथ रमाकान्त तिवारी, एसपी श्वेता चैबे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, प्रभारी सीएमओ उमा रावत सहित सभी संबंधित विभागों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleशिव मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ा आस्था का सैलाब
Next articleव्यापरियों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर लगाया वसूली के आरोप