डॉ रचना टम्टा उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार से हुई सम्मानित

Advertisement

चमोली: पीजी काॅलेज गोपेश्वर में समाज शास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ रचना टम्टा को बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिये उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है।
डाॅ रचना को यह सम्मान देहरादून में आयेाजितएक समारोह में शैल स्टडी ग्रुप की ओर से प्रदान किया गया। उन्हें पद्मश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल ने सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ रचना के सम्मानित होने पर महाविद्यालय परिवार के खुशी का माहौल है। प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि सम्मान मिलने के बार व्यक्ति की जिम्मेदारियों में वृद्धि होती है। साथ ही वह अपने समाज के लिये प्रेरक के रुप में विकसित होता है। ऐसे में डा. रचना का सम्मानित होना महाविद्यालय के लिये एक उपलब्धि है। वहीं डॉ अनिल सैनी, डॉ बीसी शाह, डॉ एसके लाल, डॉ ऋतु चैधरी, डॉ बीपी पुरोहित, डॉ बीपी देवली आदि ने उन्हें पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।

Previous articleएनटीपीसी तपोवन ने भंग्युल में वन महोत्सव किया आयोजित
Next articleकोरोना: स्कूल में छात्र और शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित