Advertisement
चमोली : जिले के उमट्टा, बरसाली, मौंणा और बैरफाला के ग्रामीणों का सड़क स्वीकृति के 25 वर्षों बाद भी यातयात की सुविधा नहीं मिल सकी है। जिसके चलते यहां ग्रामीण वर्तमान तक अपने गांवों तक पहुंचने के लिये मीलों की पैदल दूरी नाप रहे हैं। बुधवार को मामले में ग्रामीणों ने चमोली भ्रमण पर आये गढवाल सांसद को पत्र सौंपकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।
स्थानीय ग्रामीण बलवीर सिंह रावत और दीपक पुरोहित ने बताया कि वर्ष 1997 में शासन की ओर से उममा-बैरफाला सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। मगर राज्य निर्माण के 22 वर्षों बाद भी सड़क का वर्तमान तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों को यहां खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर विनय डिमरी, विजय पुजारी, लक्ष्मण सिंह, संदीप चैहान, विपिन पुरोहित, भूपेंद्र चैहान आदि मौजूद थे।