स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

Advertisement

चमोली : उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से मुलाकात कर विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों को कहना है कि जिले में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके उत्तराधिकारी निवास करते हैं। जिन्हें लेकर राज्य सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। जिन्हें लेकर जिला स्तर पर कार्रवाई धीमी गति से चल रही है। ऐसे में संगठन की ओर से तहसील मुख्यालयों में स्थापित शिलापट्टों पर समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित करने, ग्राम, ब्लाॅक, नगर व जिला सभागारों में सेनानियों के चित्र लगाये जाने, गढकेसरी अनुसूया प्रसाद बहुगुणा की मूर्ति पूर्व स्थान पर स्थापित कर भवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन को दिये जाने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पंेशन में 8 सौ रुपये की हुई वृद्धि का भुगतान करने, बीते मार्च माह से रुकी केंद्रीय पेंशन का भुगतान करवाने, तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करने व तहसील तथा जिला स्तर पंेशन व परिचय पत्र के अटके मामलों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग उठाई है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल, शिशुपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह खत्री, भरत सिंह रावत व भुवन नौटियाल मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने किया अक्षय पात्र एकीकृत रसोई का उद्घाटन
Next articleपुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को लौटाई धनराशि