गढ़वाल संसद ने किये भगवान बदरी विशाल के किये दर्शन

Advertisement

बद्रीनाथ:  चमोली भ्रमण के दौरान बृहस्पतिवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जँहा उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर सकुशल चार धाम संचालन और देश की समृद्धि की मनौती मांगी।इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे बद्रीनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लिया और यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा अपने चरम पर है और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर समिति प्रशासन और पुलिस की ओर से अतिथि देवो भव की भावना से तीर्थयात्रियों का सत्कार किया जा रहा है। कहा कि धाम में व्यापारियों की मांग के अनुसार सरकार व्यवस्ताओं के सामान्य होने के साथ ही पंजीकरण की व्यवस्था में शिथिलता को लेकर मंथन कर रही है। चार धाम सड़क परियोजना निर्माण के बाद पिछले वर्षों के सारे रिकॉर्ड टूटते दिख रहे हैं। लाखों की संख्या में चार धाम में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और सरकार की ओर से यात्रियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ही पंजीकरण की व्यवस्थाएं की गई हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्य्क्ष रघुवीर बिष्ट, उपाध्यक्ष बीकेटीसी किशोर पंवार, सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, विनोद कनवासी, विक्रम बर्तवाल सतेंद्र असवाल आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचार धाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों की ली बैठक
Next articleपिथौरागढ़ में सीएम ने 113.34 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण