गौचर की संगीता बहुगुणा वर्चुअल कवि सम्मेलन में करेंगी प्रतिभाग

Advertisement

गौचर : अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में साहित्य प्रेमियों को गौचर की कवियित्री शिक्षिका संगीता बहुगुणा की दिलचस्प रचनाओं से रूबरू होनें का मौका मिलेगा । इस वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण देश विदेश के अलग अलग वर्चुअल माध्यमों से देखनें को मिलेगा । 21 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन की शुरुआत होनें के बाद इसका प्रसारण 2 सितंबर तक चलेगा।

बता दें, साहित्यिक संस्था बुलंदी की ओर से तीसरी बार वर्चुअल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन मेंं शिरकत कर रही पेशे से अध्यापिका संगीता बहुगुणा शिक्षण के साथ ही साहित्य जगत से जुड़ी हुयी हैं । लोकभाषा व हिंदी लेखन के साथ उनकी अभिरुचि गायन में भी रही है । साहित्य सृजन के लिये वर्तमान तक संगीता को 15 सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ।  संगीता बहुगुणा नें बताया कि इस बार तीन सौ घंटे के अंतर्राष्ट्रीय लाइव कवि सम्मेलन में भारत सहित कनाडा , आष्ट्रेलिया , सिंगापुर , न्यूजीलेंड , नेपाल , दुबई व अमेरिका सहित विश्व के 35 देशों के रचनाकार शामिल होंगे । जिसका प्रसारण यूट्यूब चैनल व हिंदी टाइम्स मीडिया कनाडा के माध्यम से अमेरिका , कनाडा , न्यूजीलेंड और आष्ट्रेलिया के स्थानीय चैनलों पर होगा ।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleडॉग स्क्वाड की मदद से आपदा में लापता लोगों की एसडीआरएफ कर रही सर्चिंग
Next articleमहेंद्र भट्ट ने प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों किये नियुक्त