गोपीनाथ के जयकारों से गुजायमान हुआ गोपेश्वर

Advertisement
  • व्यापारियों ने 10 किमी की निकाली पैदल कांवड यात्रा, भगवान गोपीनाथ का किया जलाभिषेक

चमोली: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सोमवार को चमोली से गोपेश्वर तक 10 किमी पैदल कांवड यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान गोपेश्वर नगर भगवान गोपीनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। यहां व्यापारियों ने चमोली अलकनंदा नदी के तट जल लेकर 10 किमी पैदल यात्रा कर गोपीनाथ मंदिर में भगवान गोपीनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला ने बताया कि यात्रा आयोजन का धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को एकजुट करना है। कहा कि आगामी वर्ष यात्रा को भव्य स्वरुप दिया जाएगा। इस मौके पर विहिप के पवन राठौर, विजय शाह, अजय शाह, राजीव रस्तोगी, वैभव, अनिल, संजय कुमार, मनीष, आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयहां बनेगा शहीद हमीर पोखरियाल की याद में स्मारक, पुण्यतिथि पर हुई घोषणा
Next articleफूलों की घाटी में चोटिल हुए व्यक्ति को पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू