शासन-प्रसाशन ने औली सहित चमोली के होटलों की जांच की शुरू

Advertisement

जोशीमठ : अंकिता हत्याकांड के बाद एक और जहां राज्य में जंहा लोगों में आक्रोश बना है। वंही शासन और प्रशासन की ओर से होटल व्यवसायिक और रिजॉर्ट संचालकों पर कार्रवाई  शुरू कर दी है। जँहा प्रशासन की ओर से सभी होटलों की चेकिंग की जा रही है। वंही होटल स्टाफ से लेकर होटल के रजिस्ट्रेशन और नक्सों की भी जांच की जा रही है चमोली के प्रवेश द्वार गौचर, कर्णप्रयाग, जिला मुख्यालय गोपेश्वर, बद्रीनाथ के साथ-साथ औली में भी लगातार प्रशासन की टीम होटलों की चेकिंग कर रही है इस दौरान प्रशासन ने कई खामियां पाई हैं जिस पर होटल संचालकों को नोटिस और चालन थमा दिए हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएसडीआरएफ ने मंदाकिनी ग्लेशियर में फंसे व्यक्ति का किया सकुशल रेस्कयू
Next articleपत्नी और बेटी की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास