सिमली बेस चिकित्सालय संचालन को स्वास्थ्य विभाग ने कवायद की शुरू

Advertisement

चमोली : जिले के सिमली में निर्मित महिला बेस चिकित्सालय के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने के कवायद शुरू कर दी है। यंहा विभाग की ओर से बेस चिकित्सालय में ओपीडी शुरु करने के लिये जिले के अन्य चिकित्सालयों से 6 चिकित्सक तैनात कर दिये हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चालू माह के अंत तक यंहा ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

बता दें, वर्ष 2013 में सिमली में महिला बेस चिकित्सालय निर्माण की घोषणा की गई। जिसके बाद यहां वर्ष 2014 में भवन निर्माण कार्य शुरु हुआ। ऐसे में अब भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यहां शासन की ओर से चालू माह में चिकित्सालय में ओपीडी शुरु करने के आदेश दिये गये है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि जिले के पोखरी, कर्णप्रयाग, मंडल, थराली, स्यूंण-बेमरु, सिमली, आलकोट, कर्णप्रयाग से 6 चिकित्सकों की तैनाती के लिये आदेश जारी कर दिये गये है। ऐसे में यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो इस माह के अंत तक महिला बेस चिकित्सालय सिमली का सुचारु संचालन शुरु कर दिया जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्य सचिव ने अधिकारियों को अमृत सरोवरों का निर्माण समय पर पूर्ण करने के दिये निर्देश
Next articleआपदा में लापता महिला का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद