उद्यान विभाग ने जिले में रोपे 56 सौ फलदार पौधे

Advertisement

चमोली : हरेला पर्व के तहत उद्यान विभाग की ओर से जिले में 28 उद्यान सचल दलों के माध्यम से वृहद पौध रोपण कार्यक्रम चलाया। इस दौरान विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने काश्तकारों के सहयोग से कागजी नींबू, माल्टा, अनार, कटहल, अमरूद के कुल 56 सौ पौधों का रोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में  बढ़-चढ़कर ग्राम वासियों, महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया।

काश्तकारों को फल पौधरोपण के साथ-साथ गड्ढा खुदान एवं भरान और पौध लगाने की विधि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत विभाग की ओर से गंगोलगांव में फलदार पौध रोपण के साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर काढ़तकारों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और उद्यानिकी  से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। विभागीय अधिकारियों ने जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान के दृष्टिगत किसानों को फूलों की खेती, संरक्षित खेती, मिर्च की खेती, मशरूम उत्पादन एवं मौन पालन हेतु प्रेरित किया गया।

इस मौके पर  मुख्य उद्यान अधिकारी श्री तेजपाल सिंह, प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र रघुवीर राणा, प्रियंका बिष्ट वार्ड सदस्य गंगोल गांव जगत लाल, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद थे।

Previous articleइंटरनेशनल ब्रांड को टक्कर दे रहा उत्तराखंड का ये स्टार्टअप 
Next articleवन विभाग और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर मनाया हरेला पर्व, पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश