नदी में नहाते हुए बहा भारतीय सेना का जवान

Advertisement
  • एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने जवान के शव को किया रेस्क्यू।

देहरादून : ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक भारतीय सेना की नदी में बहने से मौत हो गयी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से 2 किमी की दूरी से जवान के शव को नदी से रेस्क्यू कर लिया है।

जानकारी के अनुसार छह लोगों का ग्रुप नहाने के लिए फूलचट्टी आया था । अचानक जल स्तर बढ़ने से एक व्यक्ति बहने लगा, जिसको गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया। बहने वाला युवक भारतीय सेना का जवान जो छुटी में घर आया था और घूमने के लिए ऋषिकेश में आया हुआ था।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नदी से भारतीय सेना के जवान राजस्थान के अलवर थाना निवराना बहरोड़ गंडला नितुल यादव (25) पुत्र देवेंद्र को खोज निकाला व तुरन्त अस्पताल भिजवाया। राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित किया गया। रेस्क्यू टीम किशोर कुमार, मातबर सिंह, जीतेंद्र रावत, रमेश भट्ट, शिवम व सूरज आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनिवेशकों को सुरक्षित निवेश की गारंटी देता है उत्तराखण्डः सीएम
Next articleकार पर गिरा पत्थर एक व्यक्ति की मौत