चमोली : भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने उत्तराखंड महिला आयोग से हेलंग प्रकरण की जांच पूर्वाग्रह से मुक्त किसी अधिकारी से करवाने की मांग की है। उन्होंने आयोग की अध्यक्ष को पत्र भेजकर यह बात कही है।
इंद्रेश मैखुरी का कहना है महिला आयोग की ओर से हेलंग में महिला से बदसलूकी के मामले में चमोली जिलाधिकारी को जाँच के लिये कहा है। जबकि जिलाधिकारी मामले में शुरुआत से ही महिलाओं को दोषी बता चुके हैं। बल्कि महिलाओं को लेकर उनके ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर की गई पोस्ट उनके मत को स्पष्ट कर रही हैं। कहा कि प्रशासन की ओर से हेलंग भेजी गई टीम की ओर से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात तक नहीं की गई। जबकि अन्य लोगों के बयान जिलाधिकारी के आधिकारिक सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट किए गए हैं। ऐसे में निष्पक्ष जांच के लिये पूर्वाग्रह से मुक्त अधिकारी से जाँच करवाया जाना आवश्यक है।