होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, विश्रामगृह में संयुक्त टीम ने चलाया चैकिंग अभियान

Advertisement

चमोली : पुलिस ने प्रशासन, पर्यटन विभाग, नगर पालिका व थाने की संयुक्त टीम के साथ विभिन्न होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे, गेस्ट हाउस की चेकिंग हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्थानों में नियुक्त स्टाफ का सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर की जांच, विदेशी नागरिकों की सूचना एलआईयू को दी गई है या नही सम्बंधी अभिलेख, सीसीटीवी की कार्यशीलता, अग्निशमन विभाग द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अग्निशमन यंत्रों की कार्यशीलता, प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रदत्त अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि सम्बन्धी जांच व सत्यापन की कार्यवाही की गई। सभी को हिदायत दी गई कि शीघ्र ही कमियों को पूर्ण कर लें। नियमों में कमी पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleजगद्गुरु विधुशेखर भारती करेंगे ज्योतिर्मठ और द्वारकापीठ पर जाकर दोनो का पटाभिषेक
Next articleअधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति ने निकाला कैंडल मार्च