Advertisement
जोशीमठ: चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्रों को जोड़ने वाली जोशीमठ-मलारी हाईवे सलधार में पहाड़ी से आये मलबे से बाधित हो गया है। जिससे सीमा क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। सूचना मिलने के बाद यहां बीआरओ की ओर से यहाँ हाईवे को सुचारु करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। यहां मशीनें और मजूदरों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। जल्द ही हाईवे को सुचारु कर लिया जाएगा।