वैदिक मंत्रोच्चार और परम्पराओं के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Advertisement
  • केदारनाथ में प्रधानमंत्री के नाम से हुई पहली पूजा।

रुद्रप्रयाग : भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग  केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 बजकर 25 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार व पौराणिक परम्पराओं के साथ खुल गए हैं। मन्दिर के कपाट केदारनाथ रावल भीमा शंकर लिंग ने श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खोले। मंदिर के गर्भगृह के कपाट खुलने पर वैदिक मंत्रोच्चारण कर बाबा का अभिषेक किया गया। जबकि बाबा के माथे पर स्वर्ण मुकुट पहनकर उनका पट्टाभिषेक किया गया। धाम में इस वर्ष की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। अब आगामी ग्रीष्मकाल के 6 माह बाबा केदार की नित्य पूजा अर्चना मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग करेंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा केदार के दर्शन किये। धाम में हजारों की संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे। धाम के कपाट खुलने के बाद केदारपुरी भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। वंही सेना के बैंड धुन के साथ धाम में कपाट खुलने की परम्पराएं संम्पन्न की गई।

इस दौरान जिला प्रशासन, बीकेटीसी, पुलिस सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे। इस वर्ष विगत वर्षों के सापेक्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का हुजूम देखने को मिला।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगरुड़ में बैठ भगवान नारायण ने किया भू-बैकुंठ को प्रस्थान
Next articleवाहन दुर्घटनाग्रस्त, युवक हुआ घायल