चम्पावत उप चुनाव में बकोड़ा बूथ पर हुआ सबसे कम मतदान

Advertisement

चम्पावत: जिले में हुए विधानसभा उप चुनाव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बकोड़ा में सबसे कम 36.88 फीसदी मतदान हुआ है। यँहा कुल 461 मतदाओं में से महज 170 मतदाताओं ने मतदान किया है। जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनिहारगोठ में सर्वाधिक 89.45 फीसदी मतदान हुआ है। इस मतदान केंद्र पर 673 मतदाताओं में से 602 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वंही विधानसभा चम्पावत के नौलापानी बूथ पर 89.29, राजकीय प्राथमिक विद्यालय थपलियालखेड़ा में 88.62, बस्टिया बूथ पर 82.67, बेलखेत बूथ पर 80.62, डुंगरासेठी में 83.77 मतदान हुआ है।


सखी बूथ पर भी कम हुआ मतदान

प्रशासन की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में बनाए गए सखी बूथ पर 39.57 फीसदी मतदान हुआ।यहां पर कुल 647 मतदाताओं के सापेक्ष 256 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिये 53358.34 लाख का अनुमोदन
Next articleपालिकाध्यक्ष उपचुनाव चुनाव की तैयारियां पूरी 12 जून को होगा मतदान