माँ चंडिका ने कुजौं से बदरीनाथ धाम के लिये किया प्रस्थान

Advertisement

चमोली: दशज्यूला की माँ चंडिका की दिवारा यात्रा बदरीनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है। सोमवार को कुजौं गांव का भ्रमण कर देवी रात्रि प्रवास के लिये जोशीमठ पहुंच गई है। जहां से मंगलवार को दिवारा यात्रा बदरीनाथ धाम के लिये प्रस्थान करेगी।
दिवारा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट ने बताया कि बदरीनाथ भ्रमण के बाद दिवारा यात्रा दशज्यूला क्षेत्र के लिये लौटेगी। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर से शुरु हुई दिवारा यात्रा अभी तक गढवाल के 7 जिलों के 200 से अधिक गांवों का भ्रमण कर चुकी है। 1 जून को देवी अपने मंदिर में पहुंचेगी, जहां 9 दिनों के अनुष्ठान के बाद देवी मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होगी। कहा कि अनुष्ठान में शामिल होने के लिये आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को भी न्यौता दिया गया है। इस मौके पर समिति के सचिव देवेंद्र जग्गी, जगदीश भंडारी व विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा
Next articleसाहसिक पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बन रहा उत्तराखंडः महाराज