Advertisement
चमोली: व्यापार मंडल लंगासू की ओर से शनिवार को संगठन के चुनाव आयोजित किये गये। जिसमें महिपाल सिंह कठैत ने निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश खंडूरी को 2 वोटों से पराजित कर जीत दर्ज कर लियी है। जबकि तीसरे प्रत्याशी को महज 4 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी टीका प्रसाद मैखुरी, सह चुनाव अधिकारी हरि सिंह खत्री व राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने संपन्न करवाई। चुनाव में जीत दर्ज करने वाले महिपाल सिंह कठैत ने कहा कि कार्यकारणी की ओर से व्यापारियों के हितों के लिये संघर्ष किया जाएगा।