चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे सहित कई सड़कें बाधित

Advertisement

चमोली : जिले में शुक्रवार रात्रि से हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे और चमोली चोपता  सड़क सहित 47 सड़कें बाधित हो गयी हैं। जिससे जिले में  जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि बीआरओ के साथ ही अन्य विभागों की ओर से सड़कों को सुचारू करने का प्रयास किया जा है।

आपदा परिचालन केंद्र की ओर से मिली सूचना के अनुसार जिले में जँहा बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड और कंचनगंगा में बाधित हो गया है। जबकि चमोली चोपता सड़क बह जाने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। जबकि जिले में बाधित हुई 107 ग्रामीण सड़कों में से 60 सड़कें सुचारू कर दी गयी हैं। जबकि 47 सड़कों को सुचारू करने का प्रयास किया जा रही है।

बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि बद्रीनाथ हाईवे पर आये मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। हाईवे को दोपहर तक सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपर्यटकों का वाहन नदी के तेज बहाव में बहा 9 की मौत
Next articleसुप्रीम कोर्ट का जज बनकर लोगों से ठगी करता था शातिर गिरोह, देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार