विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Advertisement

थराली (गिरीश चंदोला) : चमोली जिले के थराली तहसील के पार्था गांव में एक विवाहिता  ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली विवाहिता दीपा देवी पत्नी बलिराम उम्र 27 निवासी पार्था गाँव की रहने वाली थी। जिसके बाद परिजन महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये। जँहा डॉ नवनीत चौधरी ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

थाना थराली उपनिरीक्षक शिखा बताया कि पार्था गांव की विवाहित की जहरीला पदार्थ खाने से  मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Previous articleचमोली में 45 हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाएं
Next articleमानसिकता में बदलाव से आएगी लैंगिक समानता: ऋतु खंडूरी