शराब की ओवर रेटिंग पर व्यवसायी पर लगा लाखों के अर्थदण्ड

Advertisement
  • जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी।

देहरादून : जिला प्रशासन की ओर से जिले में शराब की ओवर रेटिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। यंहा जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाते कर विभिन्न शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग एवं अनियमितता पर 1 लाख 60 हजार का अर्थदण्ड आरोपित किया है।

बता दें, आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान के दौरान चकराता रोड-1 निकट किशननगर चौक पर बीयर एवं शराब बिक्री पर निर्धारित मूल्य से 10 रूपये अधिक लेना पाया गया, इसी प्रकार देशी मदिरा की दुकान प्रेमनगर में ओवर रेटिंग पाये जाने पर दोनो दुकानों का 50-50 हजार का अर्थदण्ड लगाया  है।

Previous articleउत्तराखण्ड बनेगा हिमालयी राज्यों के लिए विकास का मॉडल: सीएम
Next articleगौचर में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ता परेशान