सर्च अभियान के दौरान मिला लापता पर्यटक का शव

Advertisement
  • एसडीआरएफ ने शव बरामद कर पुलिस को सौंपा

ऋषिकेश : शिवपुरी से नहाते हुए लापता हुए दिल्ली के दूसरे पर्यटक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को पशुलोक बैराज से बरामद कर लिया है। सर्च टीम ने शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया है।

बठ्या दें, मंगलवार को शिवपुरी में गंगा में नहाते हुए तीन पर्यटक बह गए थे। जिसके बाद से एसडीआरएफ की ओर से सर्च अभियान शुरू किया गया। जिस पर एक पर्यटक का शव तत्काल बरामद कर लिया गया था। जबकि दो पर्यटकों की खोजबीन की जा रही थी। ऐसे में बुधवार  पशुलोक बैराज पर एक व्यक्ति शव होने की सूचना मिली जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर शव को रेस्क्यू किया। जिसकी शिनाख्त कार्तिक पुत्र मोहनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 11 रोहिणी नई दिल्ली-85 के रूप में हुई है। उक्त पर्यटक शिवपुरी में नहाते समय नदी की तेज धार में बह गया था।

Previous articleमुख्यमंत्री ने गुंजी में किया माउन्टेन साइकिल रैली का शुभारंभ
Next articleखाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौत