माणा में आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक शिविर

Advertisement
  • शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष करेंगे प्रतिभाग।

चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 25 मई को जिले के सीमांत गांव माणा में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि शिविर में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष यूयू ललित बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। जबकि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ व उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी मुख्य अध्यक्ष एसके मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपुलिस ने सीमांत गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
Next articleवीडियो देखें : हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को मिलेगी पथ प्रकाश की सुविधा