तपोवन टनल से मिला क्षत-विक्षत शव

Advertisement

चमोली : तपोवन में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की तपोवन-विष्णुगाड़ टनल की इंटेक टनल में मानव अंग व शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को यँहा टनल से एक पुरुष का मानव का क्षत-विक्षत शव मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर सुरक्षित रख शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को परियोजना की निर्मात्री कम्पनी एचसीसी के प्रशासनिक सहायक अंबादत्त भट्ट ने परियोजना की इंटेक्स टनल में रैणी आपदा से संबंधित एक मानव पुरुष का अवशेष बरामद होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी तपोवन से पुलिसकर्मियों ने टनल मेंं 740 मीटर अंदर जाकर शव को परियोजना कार्य कर रहे मजदूरों की  सहायता से बाहर निकला। पुलिस ने बताया मानव पुरुष सिर विहीन है। बांंया पांंव नहीं है, दोनों हाथों का मांस गल चुका है, सिर्फ हड्डियां है हाथ व दाहिना पैर के पंजे नहीं है मानव शव अवशेष के शरीर पर एक काले रंग की कमीज है जो की कटी फटी है मौके पर उपस्थित कंपनी के कर्मियों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया किंतु शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleविद्यालय के शौचालय की छत गिरी एक छात्र की मौत, पांच घायल
Next articleमुख्य सचिव ने केसीसी योजना से शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए