एनसीसी कैडेट्स ने सफाई अभियान चलाकर किया कचरे का निस्तारण 

Advertisement

चमोली : विश्व नदी दिवस के मौके पर जीआईसी अल्कापुरी के एनसीसी कैड्ेट से अलकनंदा नदी तटों पर सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान यहां डेढ कुंतल प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर निस्तारित किया गया। साथ ही इस दौरान कैड्ेटस ने चमोली में रैली निकालकर लोगों को नदियों की स्वच्छता को लेकर जागरुक भी किया।

एनसीसी की 1यूके  बटालियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने नदी के आसपास निवास करने वालों से नदी में कचरे का निस्तारण न करने और नदी तटों को स्वच्छ बनाये रखने की अपली की। कार्यक्रम में जीआईसी अल्कापुरी के 70  कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य बीएस भंडारी, एनसीसी एएनओ कैप्टन मदन सिंह, नेगी, मातवर सिंह नेगी, विवेक सिंह पडियार, आंचल, संतोषी, आयशा और नूर आदि मौजूद थे।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए 3 ई पर फोकस जरूरी : मुख्य सचिव
Next articleसुशासन के संकल्प के साथ काम कर रही सरकार : सीएम