प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Advertisement

थराली : प्रेस क्लब थराली की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में विधिवत शपथ दिलाई गई। इस मौके पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की समस्याएं पहाड़ जैसी हैं। इनके निराकरण के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं। अध्यक्ष राकेश सती, उपाध्यक्ष रमेश जोशी, सचिव संजय कंडारी, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह रावत सक्रिय सदस्य मोहन गिरी, गिरीश चंदोला, हरीश जोशी को प्रेस क्लब के संरक्षक जयवीर मनराल ने शपथ दिलाई।

नारायणबगड़ ब्लाक के सभाकक्ष में आयोजित शपथग्रहण समारोह का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, नारायणबगड़ प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पहाड़ के पत्रकारों की समस्याओं से सरकार भीज्ञ हैं।उसी के अनुरूप सकारात्मक नीतियां तय की जा रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने अपने अल्पकार्यकाल के क्रियाकलापों की भी जानकारी दी।इस अवसर पर प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने कहा कि जिन चुनौतियों के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हैं उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। इस अवसर पर देवाल के पूर्व प्रमुख एवं बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने कहा कि पहाड़ के पत्रकारों की समस्या भी पहाड़ जैसी ही है बावजूद इसके जिस तरह से उनके द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाता है वह सराहनीय है। सरकार को उनकी भविष्य की चिंता करते हुए उसके अनुरूप नीति तय करनी चाहिए। अवसर पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतिय अध्यक्ष सुभाष पिमोली ने प्रेस क्लब की स्थापना के साथ ही गतिविधियों की जानकारी देते हुए थराली में प्रेस क्लब भवन के निर्माण में सहयोग की विधायक से अपेक्षा की।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, राज्य आंदोलनकारी भूपाल सिंह गुसाईं, एमएन चंदोला, महामंत्री अवतार सिंह सिनवाल, महावीर बिष्ट, नरेंद्र भारती, केशर सिंह नेगी, जयवीर भंडारी, महिपाल गुसाईं, हरेंद्र बिष्ट, हेम मिश्रा, यशंवत बडियारी, रमेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleकाम की बात : प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की बढ़ी तिथि
Next articleराष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का हुआ समापन