Advertisement
गोपेश्वर : एनीपीसी तपोवन की ओर से भंग्यूल गांव में वन महोत्सव आयोजित ग्रामीणों के साथ पौध रोपण किया गया। इस दौरान परियोजना प्रमुख आरपी अहिरवार, सीआईएसएफ सहायक कमांडेट आरपी पाठक ने पौध रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान आरपी अहिरवार ने छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर वर्ष अपने आस पास छायादार, फलदार व पेड़ लगाने चाहिए। जिससे हमें शुद्ध वायु के साथ ही पशुपालन के लिये सुगमता से चारा मिल सके। कहा कि एनटीपीसी भारत सरकार की पर्यावरण संरक्षण की पहल में अपना योगदान देने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है।