12 जून को होंगे गोपेश्वर-चमोली में पालिकाध्यक्ष के चुनाव

Advertisement

चमोली :  नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के रिक्त अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार नगर क्षेत्र में 12 जून को मतदान व 14 जून को मतगणना कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि, 30 मार्च को नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल का निधन हो गया था। जिसके बाद से यहां अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में अब शहरी विकास सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से उप-चुनाव की प्रक्रियाओं के लिये आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिसके तहत नगर पालिका अध्यक्ष के उप-चुनाव के लिये 26 व 27 मई को नामांकन, 28 को नामांकन पत्रों की जांच, 29 मई को नाम वापसी, 29 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन, 12 जून को मतदान तथा 14 जून को मतगणना कार्य किया जाएगा। यह कार्यक्रम चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका के साथ नगर पंचायत पोखरी के रिक्त सदस्य पद सहित जिले की 10 पालिका व पंचायतों में सदस्य पद के लिये जारी किया गया है।

Previous articleफूलों का अनोखा संसार समेटे चेनाप घाटी
Next articleदेह व्यापार में संलिप्त होटल व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार