बदरीनाथ हाईवे पर डम्पर खाई में गिरा, एक की मौत

Advertisement

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ कूड़ा डंपिंग जोन के समीप एक डम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यहां डम्पर के खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गये हैं। जबकि डम्पर का मलबा अलकनंदा नदी में गिर गया है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे डम्पर चालक बताया जा रहा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से शव को रेस्क्यू कर लिया है।
उप निरीक्षक चित्रगुप्त ने बताया कि डम्पर दोपहर बाद जोशीमठ से चमोली की ओर जा रहा था। जिस दौरान जोशीमठ कूड़ा डंपिंग जोन के समीप व अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे डम्पर के परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना स्थल से मिले दस्तावेजों से वाहन स्वामी राहुल फरस्वाण की जानकारी मिली। जिनसे बात करने पर डम्पर चालक का नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (52) पुत्र खुशाल सिंह, निवासी बालखिला, चमोली बताया गया है।

Previous articleभाई रावल से भेंट करने माँ कालिंगा पहुंची अपने मायके पनाई
Next articleसीएम ने मसूरी में शहीद स्मारक पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि