नाला उफनाने से घण्टों आफत में फंसे रहे बस में सवार लोग

Advertisement
  • प्रशासन ने जेसीबी की मदद से नाले में फंसी बस को निकाला।

रामनगर : राज्य में बारिश के चलते बढ़ रहे नदी और नालों का बढ़ता जल स्तर लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को रामनगर का धनगढ़ी नाले में देखने को मिला है। यँहा उफनाये नाले को पार करती यात्रियों से भरी बस नाले के बीचों बीच फंस गई। जिसके बाद यँहा जेसीबी की मदद से बस को नाले से सुरक्षित निकाला गया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह यात्रियों से भरी बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई। जिसमें बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। हालांकि नाले में आज पानी उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन बारिश जारी है और कभी भी नाले का पानी बढ़ सकता है। सूचना मिलने पर पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी बस को निकाला। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।  गौरतलब है कि धनगढ़ी नाले पर अब तक कई हादसे हो चुके हैं। बीते दिनों यहां शिक्षकों की एक कार बह गई थी, शिक्षकों की जान बाल-बाल बची थी। उस घटना से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआस्था और दृढ़इच्छा से 97 वर्षीय हरवंश कौर पैदल पहुंची हेमकुंड साहिब
Next articleपत्रकारों ने मान्यता नियमावली संशोधन को भेजा सुझाव पत्र