चमोली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रसव के लिये रैफर की गई गर्भवती महिला ने केंद्र से महज 2 किमी की दूरी पर बच्चे को सकुशल जन्म दिया है। ऐसे में एक बार फिर 108 सेवा गर्भवती और उसके बच्चे के लिये देवदूत साबित हुई है। महिला के परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिये 108 कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।
बता दें, शनिवार की सुबह डाडों गांव में मजदूर करने वाले नेपाल निवासी दिनेश थापा की पत्नी संध्या को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिस पर उन्हीने 108 के माध्यम से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया। लेकिन केंद्र में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गम्भीर बताते हुए, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर 108 की मदद से हायर सेंटर ले जाते हुए केंद्र से महज 2 किमी की दूरी पर मारवाड़ी चौक पर 108 कर्मी सुमन, असवीर और भुवन ने महिला का प्रसव कराया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा सुरक्षित हैं। जिन्हें सीएचसी जोशीमठ में पुनः भर्ती कराया दिया गया है।