वीडियो देखें : हेमकुंड यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को मिलेगी पथ प्रकाश की सुविधा

Advertisement

जोशीमठ : हेमकुंड साहिब की यात्रा मार्ग पर अब तीर्थयात्रियों को देरी होने पर आवाजाही में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। यँहा एनटीपीसी की ओर से यात्रा के पैदल मार्ग पर 50 स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैं। जिससे अंधेरा होने पर भी तीर्थयात्री सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे।

बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 22 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे। ऐसे में यहां इस बार तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा मार्ग पर होने वाली परेशानियों को देखते हुए एनटीपीसी की ओर घांघरिया पड़ाव के दोनों ओर करीब 50 स्ट्रीट लाइटें लगवाकर पथ प्रकाश की व्यवस्था कर ली गई है। जिससे अब तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर देरी होने पर भी आवाजाही में परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था एनटीपीसी की ओर से कर दी गई है। जिसकी टेस्टिंग भी कर ली गई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमाणा में आयोजित होगा बहुउद्देशीय विधिक शिविर
Next article4 परियोजनाओं से गंगा तटों जन सुविधा होंगी विकसित