पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने किया दवाई की दुकानों का निरीक्षण

Advertisement

चमोली : पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गोपेश्वर में नशा मुक्ति अभियान के तहत दवाई की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकानों का स्टाॅक बुक, लाइसेंस, स्टोर, दवाई पंजिका व सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया।
गोपेश्वर में निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन परेशन नताशा सिंह ने दवाई की दुकानों के संचालकों को प्रबंधित व नशे के प्रयोग में आने वाली दवाईयों का भंडारण व बिक्री न करने के निर्देश दिये। कहा कि चिकित्सकों के परामर्श के बिना दवाईयों की बिक्री करने पर नियमानुसार कार्रवाई कर ली गई है। एडीटीएफ प्रभारी मनोज नेगी ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से जिले को नशा मुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जागरुकता अभियान के साथ ही औचक निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleव्यापार मंडल ने पुलिस अधीकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित
Next articleरेसकोर्स में पुलिस लाईन में सीएम ने किया भवनों का शिलान्यास