भिक्षा नहीं शिक्षा दो के तहत पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

Advertisement

गोपेश्वर: चमोली ने बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध आपरेशन मुक्ति को लेकर शुक्रवार को जिले में विभिन्न नगर क्षेत्रों में भिक्षा नहीं शिक्षा दो के तहत व्यापाक जागरुकता अभियान चलाया। शुक्रवार को गोपेश्वर के नैग्वाड़ और मुख्य बाजार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं को बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये जागरूक किया गया। इस दौरान व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक न रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान टीम ने 7 बच्चों का सत्यापन कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपा गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबड़ी खबर: UKSSSC के अध्यक्ष एस. राजू ने दिया इस्तीफा, जांच में कई सफेदपोश हो सकते हैं बेनकाब
Next articleएबीवीपी ने किया प्रर्दशन, एनएसयूआई ने फूका पुतला