पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति का किया शुभारंभ

Advertisement
  • चमोली में 30 सितंबर तक संचालित किया जाएगा ऑपरेशन मुक्ति। 

चमोली : चमोली जिले में पुलिस ने आपरेशन मुक्ति का शुभारंभ किया। पुलिस की ओर से जिले में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिये आगामी 30 सितम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में एसपी श्वेता चौबे ने अभियान का शुभारंभ करते हुए बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को बाल भिक्षवृत्ति को रोकने के लिये संचालित ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षा नहीं, शिक्षा दें की थीम पर काम करना होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम जनमानस से समंवय कर अभियान को जिले में सफल बनाने के निर्देश दिये। जिले में अभियान के संचालन के लिये क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नताशा सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने तीन माह तक चलने वाले अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीन चरणों में अभियान का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण प्राप्त कर चिंहीकरण कर विद्यालयों व डे केयर में दाखिला करवाया जाएगा। दूसरे चरण में सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों बच्चों को भिक्षा ना दिए जाने को लेकर जागरुकता अभियान चलाये जाएंगे। तीसरे चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके व उनके परिजनों की काउंसलिंग कराकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, प्रभा रावत, अनीता रावत, गीता नेगी, पान सिंह रावत, डॉ. पंकज सिंह रावत, राकेश थपलियाल, मनोज नेगी, संजीव चौहान, मीता गुसांई, पूनम खत्री, सुधा बिष्ट आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयुवाओं के पर्यटन क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता : महाराज
Next articleराज्य में तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए 120 व आगनबाडी कार्यकत्री सम्मान के लिए 62 आवेदन मिले