पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ितों को लौटाई धनराशि

Advertisement

चमोली : पुलिस की साइबर सेल ने जुलाई माह में हुई साइबर ठगी का शिकार हुए तीन लोगों की 1 लाख 13 हजार 431 रुपये की धनराशि खातों में लौटा दी है। पुलिस की ओर अन्य दर्ज मामलों की भी छानबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 2 जुलाई को गोपेश्वर के राजन भंडारी ने फिलिपकार्ड कस्टर केयर के नाम पर 11 हजार की ठगी की शिकातय दर्ज करवाई। जिस पर साइबर सेल की ओर से कंपनी से पत्राचार कर पीड़ित के खाते में 9 हजार 528 रुपये की धनराशि लौटा दी है। वहीं दूसरे मामले में 6 जुलाई को चमोली के मायापुर निवासी साहिल कंडारी ने मीसो कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर दो आॅन लाइन ट्रांजेक्शन से 54 हजार 903 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की। जिस पर कार्रवाई कर साइबर सेल की ओर से उक्त धनराशि पीड़ित को लौटा दी गई है। जबकि 7 जुलाई को गोपेश्वर निवासी राम सिंह की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें अपना परिचित बताते हुए फोन काॅल के माध्यम से मदद के नाम पर 49 हजार की ठगी की शिकायत दर्ज की। इस मामले में भी पुलिस की साइबर सेल की ओर से पीड़ित की धनराशि खाते मंे लौटा दी गई है। पीड़ितों की ओर से ठगी की धनराशि लौटाने पर पुलिस प्रशासन का धन्यवाद भी किया गया है।

Previous articleस्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
Next articleबड़ी खबर: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, जानिए अब कौन संभालेगा कमान?