गौचर में हाईवे पर बनी नालियों की हल्की बारिश में खुली पोल

Advertisement

गौचर (प्रदीप लखेडा़): जिले के गौचर नगर में बद्रीनाथ हाईवे किनारे बनी नालियों की यँहा हल्की बरसात में पोल खुलकर रह गयी है। यँहा इन दिनों हो रही बारिश से सड़क का पानी नालियों में बहने के बजाय जल भराव हो रहा है। ऐसे में यँहा बारिश का पानी दुकानों में घुस रहा है। जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वंही सड़क पर हो रहे जल भराव से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापार संघ गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भूपेंद्र नेगी, सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी, हर्षपति मैठाणी, किशोर कठैत, आशीष भंडारी, वीर सिंह, पंकज ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपत्थर की चपेट में आने से घास लेने गयी महिला की मौत
Next articleमृतक के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन