नोलिंग महादेव में तालाब निर्माण हुआ शुरू

Advertisement

 

चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के अंतर्गत विकास खण्ड नन्दानगर घाट के ग्राम पंचायत सरपाणी में नोलिंग महादेव मंदिर के पास नोलिंग तालाब मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरोवर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड के सहायक खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित द्वारा अमृत सरोवर योजना की जानकारी दी गई एवं योजना के महत्त्व पर ग्रामीणों को बताया गया।

पर्यटन की दृष्टि से उक्त स्थान पर भगवान नोलिंग महादेव का भव्य मंदिर स्थित है। जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन हेतु आते हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेखा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुंजवाल, डी पी ओ रुचि पांडे, तकनीकी सहायक दिगम्बर फर्स्वाण महावीर नेगी, हरि सिंह भंडारी, विलोक सिंह एवं गांव के तमाम ब्यक्ति   उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपजिटीलानी मिनी स्टेडियम के सौंदयीकरण व विस्तारीकरण की सीएम ने की घोषणा
Next articleकेदारनाथ यात्रा के दौरान अलग अलग घटनाओं में 2 श्रद्धालु घायल