सफाई की लचर व्यवस्था नगरवासियों के लिए बन रही आफत

Advertisement

चमोली : गोपेश्वर नगर क्षेत्र में सफाई की लचर व्यवस्था स्थानीय लोगों के लिये आफत बन रही है। गोपेश्वर नगर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा नगर पालिका का है। जिसके लिये पालिका की ओर से वहानों के व्यवस्था के साथ ही सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लेकिन पालिका अधिकारियों को सुस्त कार्य प्रणाली के चलते इन दिनों नगर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

नगर के हल्दापानी मोहल्ले में जहां सड़क के किराने पैदल मार्ग के मुहाने पर कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। वहीं लाॅ कालेज के सम्मुख भी सड़क किनारे कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह और मनोज कुमार का कहना है कि यहां सड़क किनारे हो रहे कूड़ा निस्तारण से जहां पैदल आवाजाही करने वालों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं आसपास निवास करने वालों को कूड़े से उठ रही बदबू से दो चार होना पड़ रहा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleस्कूलों में रहेगा अवकाश
Next articleमुख्य सचिव ने नगर पालिका और पंचायतों में काजी हाउस बनाने के दिये निर्देश