चमोली में 16 केंद्रों पर शुरू हुआ प्रिकॉशन डोज टीकाकरण

Advertisement

चमोली : जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार से कोविड प्रिकॉशन डोज टीकाकरण अभियान शुरु कर दिया गया है। अभियान के पहले दिन जिले के 16 केंद्रों पर अभियान को शुभारंभ किया गया। मंगलवार से जिले के शेष केंद्रों पर भी टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोविड प्रिकॉशन डोज के लिये 2 लाख 2 हजार 649 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। अभियान की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिये 164 बूथ बनाये गये हैं। जिनमें से सोमवार को 16 बूथ पर टीकाकरण शुरु कर दिया गया है। जबकि देवाल, थराली, गैरसैंण और पोखरी ब्लाॅक के बूथों पर मंगलवार से टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबद्रीनाथ हाइवे पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग घायल
Next articleराज्य में भारी बारिश का अलर्ट, शासन-प्रशासन भी हुआ अलर्ट