राकेश बने प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष

Advertisement

थराली: प्रेस क्लब थराली का राकेश सती को अध्यक्ष एवं संजय कंडारी को सचिव चुना गया हैं।इस मौके पर क्लब को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।

नारायणबगड़ के डाक बंगले में क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित क्लब की बैठक में बताया गया। कि पिछली कार्यकारणी ने सर्वसम्मति से विनोद चंदोला ने अध्यक्ष, हरेंद्र बिष्ट ने उपाध्यक्ष, राकेश सती ने सचिव, महावीर रावत ने कोषाध्यक्ष के साथ ही राकेश जोशी, संजय कंडारी एवं कुंदन परिहार ने सक्रिय सदस्यता के पद से त्यागपत्र दें दिया था। जिस पर आज नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके तहत राकेश सती को अध्यक्ष, रमेश जोशी को उपाध्यक्ष,संजय सिंह कंडारी को सचिव,गुलाब रावत को कोषाध्यक्ष एवं गिरीश चंदोला,मोहन गिरी, हरीश जोशी को सक्रिय सदस्य चुना गया। इस मौके पर क्लब को मजबूत बनाने पर चर्चा भी की गई।

Previous articleबदरीनाथ से केदारनाथ तक योग की धूम
Next articleडा. धन सिंह रावत बने चमोली के प्रभारी मंत्री