सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर मचा घमासान

Advertisement
  • कांग्रेस ने वीडियो पर सवाल, तो भाजपा जिलाध्यक्ष ने छवि खराब करने की कही बात। 
  • पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र उठा कार्रवाई की मांग।

गोपेश्वर : नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर के उप चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को ले घमसाम मच गया है। मामले को लेकर जँहा कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाए हैं। वंही भाजपा जिलाध्यक्ष ने मामले को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावीत करने और उनकी छवि खराब करने का प्रयास बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है।

बता दें, शुक्रवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व अन्य भाजपा नेता पालिकाध्यक्ष के उप चुनाव के लिये पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए हेलीकाप्टर से गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान हेलीकाप्टर से उतरने के वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित कर कुछ लोगों की ओर से सवाल उठाए गए हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सवाल उठाते हुए गम्भीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली को पत्र भेजकर मामले की जांच करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने व उनकी छवि खराब करने के मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleआपदा प्रबंधन व पुनर्वास विभाग ने लांगा पोखरी में भूस्खलन को लेकर मॉक ड्रिल की आयोजित
Next articleचमोली-गोपेश्वर के मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान : वीडियो देखें