पैदल यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ तीर्थयात्रियों के लिये बन रही सहारा

Advertisement

चमोली : जिले के हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ के जवान परेशान तीर्थयात्रियों के लिये सहारा बन रही है। यँहा बुधवार की रात्रि को एक बार फिर एसडीआरएफ ने पैदल यात्रा मार्ग पर बीमार हुए तीर्थयात्री को सकुशल घांघरिया पहुंचाया गया। इससे पूर्व भी एसडीआरएफ की ओर से यात्रा के पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों की मदद की गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम एसडीआरएफ को हेमकुंड पैदल यात्रा मार्ग पर घांघरिया से 4 किमी हेमकुंड की ओर ग्लेशियर के समीप एक तीर्थयात्री के बीमार होने से 4 लोगों के मार्ग में होने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट घाघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू कर बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर अन्य लोगों के साथ घांघरिया गुरुद्वारे लाया गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएक माह में 6 लाख 4 हजार तीर्थयात्रियों ने किये भगवान बदरी विशाल के दर्शन
Next articleत्रिस्तरीय उप चुनाव के लिये चमोली में 27 जून को होगा मतदान