साइना नेहवाल ने किये केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन, शेयर की तस्वीरें..

Advertisement

चमोली : भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बाबा केदार और बद्रीनाथ धाम में दर्शनार्थ पहुंची। जिसके बाद साइना नेहवाल नें अपने सोशल एकाउंट पर केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर की। गौरतलब है कि कराटे चैम्पियन से बैडमिंटन में आईं साइना ने अपने बैडमिंटन कैरियर में कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। उन्होंने ओलंपिक में देश को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन किया है। साइना के नाम अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं। 24 में से 10 सुपरसीरीज खिताब हैं। साइना नेहवाल आज देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Previous articleहरिद्वार के पेंटागन मॉल में लगी भीषण आग, अफरा- तफरी के बीच मुश्किल से बुझाई आग
Next articleसीएम की घोषणा के बाद भी भूस्खलन सुधारीकरण नहीं हुआ शुरू