देहरादून : एसडीआरएफ की सोमवार को भेसवाड़ा में आपदा के दौरान लापता लोगों की डॉग स्क्वाड की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में टीम ने क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी।
इसके साथ ही एसडीआरएफ की ओर से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग की जा रही है। इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है। त्रिभुवन सिंह व टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 किमी आगे, सिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।