Advertisement
रुद्रप्रयाग: जिले के अगस्त्यमुनी में शनिवार को मंदाकिनी नदी के बहाव में फंसे दो युवकों को एसडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को महाविद्यालय विजयनगर अगस्त्यमुनी के छात्र सुमन पुत्र विनोद निवासी डांगी अगस्त्यमुनी और अंकुश रावत पुत्र पुष्कर सिंह निवासी रावड़ी अगस्त्यमुनी मंदाकिनी में नहाने के दौरान अचानक बढे नदी के जल स्तर के चलते नदी के बीचोंबीच फंस गये। मामले की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की अगस्त्यमुनी पोस्ट से मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां रोप के सहारे टीम ने छात्रों को लाइव जैकेट पहनाकर सकुशल निकाल लिया है।







