नदी के टापू पर फंसी महिलाएं, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Advertisement
  • मवेशियों को लेने गयी महिलाएं, अचानक नदी उफनाने से फंसी टापू पर

उत्तरकाशी : जिले के बनास गांव के समीप बृहस्पतिवार को अचानक यमुना नदी के उफनाने पर मवेशियों को लेने गयी 2 महिलाएं 3 गायों के साथ टापू पर फंस गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने महिलाओं के साथ ही गायों को सकुशल रेस्कयू किया।

जानकारी के अनुसार महिलाएं अपने मवेशियों को लेने नदी के पार गयी थी। इस दौरान अचानक यँहा नदी उफनाने से महिलाएं अपने मवेशियों के साथ नदी के बीच बने टापू पर फंस गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण को सूचना पर एसडीआरएफ की जानकीचट्टी पोस्ट से हेड कांस्टेबल योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर रोप रिवर क्रासिंग की सहायता से महिलाओं और मवेशियों को सुरक्षित रेस्कयू किया गया। इस दौरान एक महिला के घुटने पर लगी चोट का उपचार के महिलाओं को परिजनों के साथ घर भेजा गया।

रेस्क्यू टीम में आरक्षी राजेश सिंह, वेद प्रकाश, अनमोल, तकनीशियन अक्षय चौहान, इलेक्ट्रीशियन मुकेश रावत और चालक सप्पन सिंह शामिल थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये
Next articleकेदारनाथ मन्दिर के गर्भ गृह में सोना मढ़ने का विरोध शुरू