एसडीआरएफ ने लापता विदेशी पर्यटक को किया सकुशल रेस्क्यू

Advertisement
  • देवयात्रा के दौरान रास्ता भटकने के चलते लापता हो गया था पर्यटक

उत्तरकाशी: जिले के डोडीताल पैदल मार्ग पर लापता विदेशी पर्यटक को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रैस्क्यू कर लिया है। जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को 62 वर्षीय अमेरिकन नागरिक राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली के साथ गये थे। लेकिन रास्ता भटकने से लापता हो गये थे। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां उन्होंने पैदल ट्रैक पर चार दिनों तक लगातार खोज एवं बचाव अभियान चलाकर मंगलवार को लापता विदेशी नागरिक को डोडीताल ट्रैक से खोज निकाला। जिन्हें टीम की ओर से उत्तरकाशी लाया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान दल में शक्ति रमोला, श्रीकांत नौटियाल, राम नरेश और विनोद रावत शामिल थे।

Previous articleमहेंद्र भट्ट ने प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों किये नियुक्त
Next article521 दिन में हुआ खांखरा-नरकोटा के बीच टनल का कार्य पूरा